खास बातें
- देश में कारों की बिक्री मार्च 2012 में 19.66 फीसदी बढ़कर 2,29,866 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी माह बिक्री 1,92,105 थी।
मुंबई: देश में कारों की बिक्री मार्च 2012 में 19.66 फीसदी बढ़कर 2,29,866 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी माह बिक्री 1,92,105 थी।
वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाईल मैन्यूफैक्चर्स ने आज बताया कि मार्च में मोटरसाइकिलों की बिक्री 1.15 फीसदी बढ़कर 8,50,619 इकाई रही। मार्च,11 में 8,40,944 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।
मार्च में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 8.27 फीसदी बढ़कर 11,83,407 हो गई जबकि एक साल पहले 10,93,007 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।
सियाम ने कहा कि इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14.82 फीसदी बढ़कर 78,745 की तुलना में 90,415 इकाई रही। संगठन ने कहा कि इस बार मार्च में सभी खंडों के वाहनों की कुल बिक्री 10.11 फीसदी बढ़कर 16,08,216 हो गई जो मार्च 2011 में 14,60,498 थी।