यह ख़बर 10 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जून महीने में कारों की बिक्री 8.28 प्रतिशत बढ़ी

खास बातें

  • घरेलू कारों की बिक्री इस साल जून में 8.28 प्रतिशत बढ़कर 1,55,763 इकाई रही। पिछले वर्ष 2011 के इसी महीने में यह 1,43,851 इकाई थी।
नई दिल्ली:

घरेलू कारों की बिक्री इस साल जून में 8.28 प्रतिशत बढ़कर 1,55,763 इकाई रही। पिछले वर्ष 2011 के इसी महीने में यह 1,43,851 इकाई थी।

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ओटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में मोटरसाइकिल की बिक्री 6.58 प्रतिशत बढ़कर 8,79,713 इकाई रही जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 8,25,388 इकाई थी।

इस साल जून में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 9.2 प्रतिशत बढ़कर 11,69,733 इकाई रही जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 10,71,161 इकाई थी।

सियाम ने कहा कि आलोच्य महीने में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 4.71 प्रतिशत बढ़कर 64,926 इकाई रही जो एक वर्ष इसी अवधि में 62,007 इकाई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विभिन्न श्रेणियों के वहनों की बिक्री इस वर्ष जून महीने में 9.05 प्रतिशत बढ़कर 14,85,744 इकाई रही जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 13,62,495 इकाई थी।