इस साल मार्च तक डाक विभाग द्वारा खोले जाएंगे 1,000 एटीएम

इस साल मार्च तक डाक विभाग द्वारा खोले जाएंगे 1,000 एटीएम

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्ली:

डाक विभाग ने इस साल मार्च तक 1,000 एटीएम स्थापित करने और सभी 25,000 विभागीय डाक घरों में कोर बैंकिंग साल्यूशन (सीबीएस) शुरू करने की योजना बनाई है। डाक विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग पहले ही 12,441 डाक घरों में सीबीएस लागू कर चुका है और 300 एटीएम स्थापित कर चुका है। इस साल मार्च तक देशभर में 1,000 एटीएम शुरू हो जाएंगे।

देशभर में 25,000 विभागीय डाक घर
डाक विभाग के पास देशभर में 25,000 विभागीय डाक घर और 1,30,000 ग्रामीण डाक घर मौजूद हैं। सीबीएस से ग्राहक सीबीएस नेटवर्क पर किसी भी डाक घर से अपने खातों का परिचालन कर सकेंगे और बैंकिंग सेवाएं ले सकेंगे, भले ही उनका खाता अन्य डाक घर में क्यों न हो। ग्रामीण डाक घरों के संबंध में अधिकारी ने कहा कि सभी 1,30,000 डाक घरों को मार्च, 2017 तक सौर बिजली से चलने वाले बायोमीट्रिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनका परिचालन हाथ से किया जा सकेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

करीब 20,000 ग्रामीण डाक घरों को इस साल 31 मार्च तक इन उपकरणों की आपूर्ति पूरी हो जाएगी। वित्तीय समावेश को प्रोत्साहित करने के लिए डाक विभाग मार्च, 2017 तक भुगतान बैंक भी स्थापित करने जा रहा है, जिसके लिए वह इस महीने के अंत तक सलाहकार के नाम को अंतिम रूप दे देगा।