शेयर बाजार में आज कहां लगाएं दांव और किससे बचें, बता रहे हैं एक्सपर्ट

शेयर बाजार में आज कहां लगाएं दांव और किससे बचें, बता रहे हैं एक्सपर्ट

शेयर बाजार में कहां लगाएं दांव, बता रहे हैं एक्सपर्ट (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

लड़खड़ाते रुपए और एशियाई बाजारों से संकेत लेते हुए सुस्त कारोबार कर रहे शेयर बाजारों में कहां दांव लगाएं और कहां न लगाएं, यह जानने के लिए पढ़ें एक्सपर्ट की राय :

सिद्धार्थ सेदानी, वाइस प्रेजिडेंट अडवायजरी, आनंद राठी
जी एंटरटेनमेंट को दीर्घकालीन से लेकर मध्यम अवधि के लिहाज से खरीददारी करें.

संजीव धवन, जेवी कैपिटल सर्विसेस के एमडी
हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर को फिलहाल छह महीने की अविध के लिहाज से संचित करें.

सुमित बगाड़िया, चॉइस ब्रोकिंग के असोसिएट डायरेक्टर
190 से 192 रुपए में पावर ग्रिड में खरीददारी करें, टारगेट प्राइस 200-210 रुपए रखें और स्टॉप लॉस 183 रुपए रखें.

280 रुपए के टारगेट के साथ भारतीय एयरटेल में बिकवाली करें. स्टॉप लॉस रखें 310 रुपए, यदि 280 का स्तर भी लड़खड़ाने लगा तो यह 260 के स्तर तक गिर जाएगा.

टेक महिंद्रा में 460 से 470 रुपए का टारगेट रखते हुए बिकवाली करें. स्टॉप लॉस 428 रुपए रखें.

डिस्क्लेमर : निवेशकों को सलाह है कि उपरोक्त सलाह पर अमल करने से पूर्व स्वयं मूल्यांकन कर लें.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com