खास बातें
- स्टॉकिस्टों की मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
New Delhi: कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोने के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 20,520 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 300 रुपये की हानि के साथ 45,800 रुपये प्रति किलो बोले गए। आम तौर पर घरेलू बाजार का रुख तय करने वाले वैश्विक बाजारों में सोने के भाव 6.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1356.80 डॉलर प्रति औंस रह गए। मौजूदा उच्चस्तर पर फुटकर कारोबारियों द्वारा लिवाली से हाथ खींच लिए जाने से बाजार धारणा कमजोर हुई। स्थानीय बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 20,520 रुपये और 20,400 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 16,900 रुपये प्रति 8 ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 300 रुपये की गिरावट के साथ 45,800 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 205 रुपये की हानि के साथ 45,510 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 50,300-50,400 रुपये प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।