यह ख़बर 12 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सरकार के पास जरूरी बहुमत है : मनमोहन

खास बातें

  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद के बजट सत्र आरंभ से पहले विपक्ष से सहयोग करने की अपील के साथ कहा कि सरकार के पास जरूरी बहुमत है।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिह मध्यावधि चुनाव की आशंकाओं को खारिज करते हुए विश्वास प्रकट किया है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के पास आवश्यक बहुमत है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से कहा, "मेरे विचार में दबाव से निपटना संसदीय जीवन का हिस्सा है। मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि हमारे पास जरूरी बहुमत है।" उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, "हम सदन में सभी मुद्दों पर विचार एवं बहस के लिए तैयार हैं। मैं चुनौतियों से निपटने के लिए सभी राजनीतिक दलों से साथ मिलकर काम करने एवं सहयोग करने की अपील करता हूं।"

संसद का बजट सत्र सोमवार को शुरु हो गया। राष्ट्रपति का यह भाषण संयुक्त सत्र को दिया जाने वाला अंतिम भाषण भी हो सकता है क्योंकि वो जुलाई में उनका कायर्काल खत्म हो रहा है।

संसद का बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है। सत्र के पहले एनडीए ने कई मुद्दे उठाने की बात कही है जिसमें एनसीटीसी का मुद्दा प्रमुख है। आम बजट 16 मार्च को पेश किया जाएगा जबकि रेल बजट 14 मार्च को पेश किया जाएगा।

एनडीए का कहना है कि वो लोकपाल विधेयक पर उस अधूरी चर्चा को पूरा कराना और इस पर मतदान कराना चाहता है जो शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन पूरी नहीं हो सकी थी। 29 दिसंबर को राज्यसभा में लोकपाल बिल पर चर्चा के दौरान सदन को अचानक स्थगित कर दिया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एनडीए बजट सत्र में गृहमंत्री पी चिदंबरम का बायकॉट नहीं करेगा। बीजेपी नेता एस एस अहलूवालिया ने बताया कि इस सत्र में विपक्ष एनसीटीसी और एनआईए के कामकाज पर चर्चा की तैयारी में है और इस चर्चा का जवाब गृहमंत्री को ही देना है।