बजट सत्र 2023: निर्मला सीतारमण ने कहा, गरीब कल्याण योजना और पीडीएस का पूरा खर्चा केंद्र सरकार उठाएगी

फूड सब्सिडी में कमी के विपक्ष के आरोप पर सीतारमण ने कहा कि इस बजट में कोई कटौती नहीं की गई है अलबत्ता इस लगभग दोगुना करके 1.97 लाख करोड़ कर दिया गया है.

नई दिल्ली:

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा बजट पर चर्चा के दौरान सरकार की ओर पक्ष रखा. फूड सब्सिडी में कमी के विपक्ष के आरोप पर सीतारमण ने कहा कि इस बजट में कोई कटौती नहीं की गई है अलबत्ता इस लगभग दोगुना करके 1.97 लाख करोड़ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना और पीडीएस का पूरा खर्चा केंद्र सरकार वहन कर रही है. निर्मला सीतारमण ने बजट को संतुलित बताया और कहा कि कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोशिश की गई है कि राजकोषीय घाटा नियंत्रित रहे.

उन्होंने कहा किसानों के लिए कृषि ऋण के लक्ष्य को बढ़ा कर 20 लाख करोड़ कर दिया गया है. इससे किसानों को फायदा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि करीब 10 लाख नौकरियां सरकार द्वारा दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि देश का हित सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि भारत अभी भी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है और ऐसा आगे भी जारी रहेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com