ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सितंबर में चीन में आयोजित किया जाएगा (फाइल फोटो)
बीजिंग: पांच ब्रिक्स देशों के कर प्राधिकरणों ने कर मामलों में सहयोग बढ़ाने के लिये व्यवस्था स्थापित करने को लेकर ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार ब्रिक्सकराधान सहयोग ज्ञापन (ब्रिक्स टैक्सेशन कोअपरेशन ममोरेंडम) पर संगठन के कर प्राधिकरणों की पांचवीं बैंठक के दौरान हस्ताक्षर किए गए, यह ब्रिक्स का पहला दस्तावेज है जो संस्थागत स्तर पर कर मामलों में सहयोग बढ़ाएगा.
यह भी पढ़ें:
ब्रिक्स में आतंकवाद पर बिना लाग लपेट के चर्चा होगी
ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग का एक बड़ा उदाहरण है 'दंगल'
सभी पक्ष कर संबंधी सूचना के आदान-प्रदान, विचार-विमर्श प्रक्रिया में सुधार, कराधान क्षमता मजबूत बनाने तथा कर नीतियों एवं कर संग्रह में तालमेल के लिये सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए.यह बैठक चीन के फुजियान प्रांत के शीमेन शहर में तीन-पांच सितंबर को होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले हुई है.
VIDEO: आतंकवाद पर दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे : ब्रिक्स में पीएम मोदी ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका में दुनिया की 42 प्रतिशत आबादी रहती है और वैश्विक अर्थव्यवस्था में उनका योगदान 23 प्रतिशत है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)