यह ख़बर 10 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारत पर भारी पड़ सकता है यूरो क्षेत्र का टूटना : बसु

खास बातें

  • सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने आगाह किया है कि अगर यूरो क्षेत्र अंतत: टूट जाता है तो भारत को भी तेज झटका लेगेगा क्योंकि हमारे इसके पास इस तरह के संकट से पार पाने की ताकत शायद नहीं है।
मुंबई:

सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने आगाह किया है कि अगर यूरो क्षेत्र अंतत: टूट जाता है तो भारत को भी तेज झटका लेगेगा क्योंकि हमारे इसके पास इस तरह के संकट से पार पाने की ताकत शायद नहीं है।

सप्ताहांत एक कार्य्रकम में उन्होंने कहा, 'अगर यूरोप संकट में पड़ता है तो यह बहुत कठिन समय होगा। इससे बचने की कोई राह नहीं है। हालांकि सरकार व भारतीय रिजर्व बैंक के पास टीम है जो विभिन्न परिदृश्यों में काम करती है। लेकिन यह कहना झूठ होगा कि हमारे पास इससे निपटने की क्षमता है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूरो से यूनान के निकलने के घरेलू अर्थव्यवस्था पर असर की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम दायरे से बाहर नहीं हैं। यह हमें प्रभावित करेगा।'