यह ख़बर 16 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बीएमडब्ल्यू ने तकरीबन 89 हजार कारों को वापल बुलाया

खास बातें

  • जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी तकरीबन 89000 कारों को वापस बुलाकर दुरुस्त करने का फैसला किया है।
नई दिल्ली:

जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी तकरीबन 89000 कारों को वापस बुलाकर दुरुस्त करने का फैसला किया है। नवंबर 2006 से लेकर जनवरी 2011 तक बनी इन कारों के सर्किट बोर्ड में खराबी देखी गई है जिसकी वजह से कार का कूलिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा।

आशंका जताई जा रही है कि इस खराबी की वजह से इन कारों में कभी भी आग  लग सकती है। बीएमडब्ल्यू ने अपनी जिन कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है उनमें कूपर एस कूपर एस कंट्रीमैन और कूपर जेएसडब्लूय शामिल है। कंपनी ने फैसला किया है कि सभी कारों को बिना किसी चार्ज लिए ठीक किया जाएगा और इस साल फरवरी से कंपनी के डीलर्स गाड़ियों के वाटर पंप को बदलने का काम शुरू कर देंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com