खास बातें
- ब्लैकबेरी की सेवाएं तीन दिन तक बाधित रहने के बाद अब सामान्य हो गई हैं। यह बात ब्लैकबेरी फोन बनाने वाली कनाडाई कंपनी रिसर्च इन मोशन ने कही।
New Delhi: ब्लैकबेरी की सेवाएं तीन दिन तक बाधित रहने के बाद अब फिर से सामान्य हो गई हैं। यह बात ब्लैकबेरी फोन बनाने वाली कनाडाई कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) ने कही। रिम के मुख्य सूचना अधिकारी राबिन बियेंफेट ने कहा कि ईमेल प्रणाली काम कर रही है और हम पहले के अटके हुए संदेशों को प्रेषित कर रहे हैं। सहायता दल कोशिश कर रहे हैं कि हमारे ग्राहकों पर कम से कम असर हो...हम सभी बाजारों में सेवाएं जल्द से जल्द सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार से यूरोप, पश्चिम एशिया, भारत, अफ्रीका, कनाडा, लैटिन अमेरिका और अमेरिका में करोड़ों ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं को प्रमुख स्विच के नाकाम हो जाने के कारण अपने स्मार्टफोन पर ईमेल, मेसेंजर और अन्य आनलाईन सेवाएं प्राप्त करने में मुश्किल हो रही थी। भारत में ब्लैकबेरी सेवा का उपयोग करीब 10 लाख लोग करते हैं।