खास बातें
- दुनिया के प्रमुख बैंक सिटीग्रुप ने मुंबई में प्रस्तावित फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर की छह मंजिलों को खरीदने का सौदा 985 करोड़ रुपये में किया है।
मुंबई: दुनिया के प्रमुख बैंक सिटीग्रुप ने मुंबई में प्रस्तावित फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर की छह मंजिलों को खरीदने का सौदा 985 करोड़ रुपये में किया है। इसे हाल ही के वर्षों में देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा जायदाद सौदा बताया जा रहा है। यह सेंटर बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में बन रहा है और सिटीग्रुप यहां अपना मुख्यालय बनाएगा।
अधिकारियों के अनुसार सिटीग्रुप की कंपनी सिटीबैंक एनए तथा सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स ने 12 मंजिला सेंटर में 2,97,000 वर्गफीट जगह खरीदने के लिए सौदा किया है। यह जगह इसकी छह मंजिले हैं। सौदा 985 करोड़ रुपये का है। कंपनी अपने भारतीय मुख्यालयों को इस नए भवन में स्थानांतरित करेगी, जो इसके मौजूदा मुख्यालय सिटीग्रुप सेंटर से अधिक दूर नहीं है।