एयरटेल ने देश भर में शुरू की 4जी सेवाएं, 25 रुपये से शुरू होगा डेटा पैक

एयरटेल ने देश भर में शुरू की 4जी सेवाएं, 25 रुपये से शुरू होगा डेटा पैक

नई दिल्ली:

भारती एयरटेल देशभर में चौथी पीढ़ी (4जी) मोबाइल सेवाओं की पेशकश करने वाली पहली कंपनी बन गई है। कंपनी ने बाजार परीक्षण के बाद देश भर में 296 शहरों में वाणिज्यिक तौर पर 4जी सेवाओं की शुरुआत की। इस क्षेत्र में रिलायंस जियो के उतरने की भी बाजार इंतजार कर रहा है।

बिक्री के लिहाज़ से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी ने 296 शहरों में सुपरफास्ट 4जी डेटा पैक की पेशकश की है। कंपनी का इरादा 4,000 रुपये तक की सस्ती कीमत वाले स्मार्टफोन बेचने का भी है।

एयरटेल ने एक बयान में कहा कि ग्राहक फिलहाल 3जी डेटा के मूल्य पर ही 4जी सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें शुरुआत पैक 25 रुपये का है।  

कंपनी के पास 14 सर्किलों में 4जी स्पेक्ट्रम है, जबकि रिलायंस जियो एकमात्र कंपनी है, जिसके पास सभी 22 सर्किलों में 4जी स्पेक्ट्रम है। रिलायंस जियो मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई है। उसके द्वारा साल के अंत तक सेवाएं शुरू किए जाने की उम्मीद है।

इसके साथ ही एयरटेल ने 4जी हैंडसेटों की पेशकश के लिए सैमसंग व फ्लिपकार्ट से करार की भी घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि निकट भविष्य में कुछ और करारों की घोषणा की जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी गोपाल विट्टल ने कहा 'हमने भारत का पहला वाणिज्यिक 4जी नेटवर्क तैयार किया है ताकि उच्च गति वाली मोबाइल ब्राडबैंड सेवा वास्तविक बन सके। आज राष्ट्रीय स्तर पर इस सेवा का जारी होना हमारी यात्रा में एक और छोटा कदम है।'