यह ख़बर 10 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से मिलेंगे प्रणब

खास बातें

  • अर्थव्यवस्था में नरमी और बैंकों की बढ़ती गैर-निष्पादित आस्तियों की चिंता के बीच वित्तमंत्री मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक में बैंकों के कार्य-प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे।
नई दिल्ली:

अर्थव्यवस्था में नरमी और बैंकों की बढ़ती गैर-निष्पादित आस्तियों की चिंता के बीच वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक में बैंकों के कार्य-प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि इस बैठक में मार्च, 2012 को समाप्त वित्तवर्ष के दौरान इन बैंकों के वित्तीय प्रदर्शनों का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में उत्पादक क्षेत्रों को ऋण प्रवाह के बारे में भी विचार-विमर्श होगा। इसके अलावा बैठक का एक मुख्य ध्येय उन क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को प्रदान करना होगा, जहां बैंक नहीं हैं।

वित्त मंत्रालय वैयक्तिक बैंकों द्वारा चलाए गए वित्तीय समावेशीकरण के मोर्चे पर हुई प्रगति के बारे में सूचना प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय गैर-निष्पादक आस्तियों, कृषि ऋण, आधारभूत ढांचा क्षेत्र को ऋण और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में मानव संसाधन से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वित्त मंत्रालय ने वर्ष 2012-13 में कृषि ऋण के लिए 5,75,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह पिछले वित्तवर्ष में लक्ष्य के मुकाबले एक लाख करोड़ रुपये अधिक है।