यह ख़बर 05 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बजाज इलेक्ट्रिकल्स की शुद्ध बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी

खास बातें

  • बजाज इलेक्टिकल्स की शुद्ध बिक्री वर्ष 2010-11 में करीब 23 प्रतिशत बढ़कर 2,741 करोड़ रुपये हो गई, जो पूर्व वित्तवर्ष में 2,229 करोड़ रुपये रही थी।
Kolkata:

बजाज इलेक्टिकल्स लिमिटेड की शुद्ध बिक्री वर्ष 2010-11 में करीब 23 प्रतिशत बढ़कर 2,741 करोड़ रुपये हो गई, जो पूर्व वित्तवर्ष में 2,229 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शेखर बजाज ने कहा कि कंपनी का कर पूर्व मुनाफा वर्ष 2009-10 के 200.6 करोड़ रुपये से 9.1 प्रतिशत सुधरकर 218.9 करोड़ रुपये हो गया। बजाज ने कहा कि वर्ष 2011-12 के प्रथमार्द्ध में कंपनी के परिचालन से शुद्ध बिक्री आय 16.2 प्रतिशत बढ़कर 1,245.2 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष के प्रथमार्द्ध में 1,071.9 करोड़ रुपये रही थी। बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बजाज समूह की इकाई है। कंपनी का कारोबार 35,000 करोड़ रुपये का है और उसका बाजार पूंजीकरण 68,000 करोड़ रुपये है। कंपनी समूह में 27 कंपनियां हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com