खास बातें
- दोपहिया व तिपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो की मोटरसाइकिलों की बिक्री सितंबर, 2013 में 2.71 प्रतिशत बढ़कर 3,23,879 इकाइयों की रही।
नई दिल्ली: दोपहिया व तिपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो की मोटरसाइकिलों की बिक्री सितंबर, 2013 में 2.71 प्रतिशत बढ़कर 3,23,879 इकाइयों की रही।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि बीते साल की इसी अवधि में उसने 3,15,314 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी।
समीक्षाधीन माह में कंपनी का निर्यात 10 प्रतिशत बढ़कर 1,46,847 इकाइयों का रहा, जो बीते साल सितंबर में 1,33,222 इकाइयों का था।
वाणिज्यिक वाहनों के खंड में कंपनी की बिक्री 2 प्रतिशत घटकर 43,936 वाहनों की रही, जबकि बीते साल सितंबर में कंपनी ने 44,838 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी।
बीते माह, कंपनी के वाहनों की कुल बिक्री 3,67,815 इकाइयों की रही। बीते साल सितंबर में कंपनी ने कुल 3,60,152 वाहनों की बिक्री की थी।