यह ख़बर 28 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

स्पेक्ट्रम नीलामी की तारीख 3 फरवरी तक टली

नई दिल्ली:

दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम की नीलामी की तारीख 23 जनवरी से आगे बढ़ाकर 3 फरवरी कर दी है। स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क समेत कई मुद्दों का अभी समाधान न होने के कारण यह निर्णय किया गया है।

कंपनियों ने भी नीलामी की तैयारी के लिए कुछ समय बढ़ाने की मांग की थी। दूरसंचार विभाग ने 20 दिसंबर को बोली पूर्व बैठक में संभावित बोलीदाताओं द्वारा उठाए गए सवालों के संबंध में स्पष्टीकरण जारी करने का काम भी टाल दिया है। इसके लिए आज की तारीख तय थी।

दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'आवेदन आमंत्रित करने के नोटिस (एनआईए) के मामले में स्पष्टीकरण अब 2 जनवरी को जारी किया जाएगा। उद्योग ने नीलामी की तैयारी के लिए और समय मांगा है। नीलामी 3 फरवरी से शुरू होगी।'
 एक अन्य अधिकारी ने कहा कि स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क से संबद्ध मुद्दों के अलावा अन्य मामलों को लेकर संभावित बोलीदाताओं ने सवाल उठाए हैं।

स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) के मामले पर चर्चा के लिए अंतर-मंत्रालयी समिति दूरसंचार आयोग की 31 दिसंबर को बैठक होनी है।

मोबाइल सेवा इकाइयों ने एसयूसी घटाने के लिए मांग की है जैसा कि ट्राई ने सिफारिश की है। वहीं कुछ कंपनियों ने इसका विरोध किया है।

सरकार मोबाइल कंपनियों द्वारा अर्जित कमाई का एक हिस्सा एसयूसी के रूप में लेती है जो 3 से 8 प्रतिशत तक है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने 1 अप्रैल से एक समान 3 प्रतिशत की दर से एसयूसी लगाने की सिफारिश की है। दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये आवेदन देने की अंतिम तिथि भी 4 जनवरी से बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया है।