महंगाई की मार : LPG सिलेंडर फिर हुआ महंगा, जेट ईंधन की कीमत भी बढ़ी

नई दिल्ली:

वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को विमान ईंधन की दर 7.5 प्रतिशत और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर का भाव 10.50 रुपये बढ़ा दिया।

विमान ईंधन (एटीएफ) का भाव 3,744.08 रुपये या 7.54 फीसदी बढ़ाकर 53,353.92 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है। इससे पहले एक मई को जेट ईंधन का भाव 272 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 40,609.84 रुपये किया गया था।

वैश्विक पेट्रोलियम बाजार के रझानों के चलते बिना-सब्सिडी वाले या बाजार मूल्य पर बेची जाने वाली रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम के सिलेंडरों की कीमत दिल्ली में बढ़ाकर 626.50 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई जो रविवार तक 616 रुपये थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले एक मई को गैस सिलेंडर का मूल्य पांच रुपये घटाया गया था।