वित्त मंत्री ने किया और सुधारों का वादा, चालू वर्ष में बेहतर वृद्धि की उम्मीद

वित्त मंत्री ने किया और सुधारों का वादा, चालू वर्ष में बेहतर वृद्धि की उम्मीद

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

हांगकांग:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि प्रतिकूल वैश्विक हालात के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि में सुधार होने की उम्मीद है, क्योंकि सरकार कई सुधार कार्यक्रमों को लगातार आगे बढ़ा रही है।

चिंताजनक वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में भी भारत के पास आगे बढ़ने की क्षमता होने की बात पर जोर देते हुए जेटली ने कहा कि वित्तीय घाटा कम हो रहा है और महंगाई काफी हद तक नियंत्रण में है।

वित्त मंत्री ने यहां वैश्विक निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा, सरकार के कई सुधार कार्यक्रम जारी रहने के संदर्भ में मुझे आगे तक का रास्ता दिखाई देता है। आर्थिक सुधार लगातार चलते रहने वाली प्रक्रिया होगी और इसमें कोई पूर्णविराम वाली बात नहीं होती। उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण बदलाव जो हुआ है, वह यह है कि सुधार आगे की दिशा में बढ़ रहे हैं और राज्यों को भी यह एहसास हो गया है कि विकास की इस गाथा में उनकी अहम भूमिका है।

जेटली ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सर्वाधिक महत्वपूर्ण कराधान सुधारों में से एक है और सरकार ने रक्षा उत्पादन सहित कई क्षेत्रों को भी खोल दिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, बैंकरप्टसी लॉ संसद में पेश करने के लिए तैयार है, अनुबंधों का प्रस्ताव, सार्वजनिक ठेकों का आवंटन और सार्वजनिक अधिप्राप्ति के लिए कानूनों पर काम जारी है। विदेशी निवेशकों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि कर संबंधी मुद्दों को निपटाना सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।