यह ख़बर 19 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

'आईफोन 5' की सफलता से एप्पल के शेयर की कीमत उछली

खास बातें

  • 'एप्पल' के नए 'आईफोन-5' की रिकॉर्ड सफलता के बाद मंगलवार को कारोबार बंद होने के बाद पहली बार इसके शेयर की कीमत 700 डॉलर के आंकड़े को पार कर गई।
न्यूयॉर्क:

'एप्पल' के नए 'आईफोन-5' की रिकॉर्ड सफलता के बाद मंगलवार को कारोबार बंद होने के बाद पहली बार इसके शेयर की कीमत 700 डॉलर के आंकड़े को पार कर गई। शेयर बाजार के बंद होने तक इसके शेयर की कीमत 0.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 701.91 डॉलर हो गई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक अगर महंगाई पर विचार न किया जाए तो बाजार के मुताबिक यह विश्व की सबसे बहुमूल्य कम्पनी बन गई है।

हालांकि कुछ समीक्षा में  'आईफोन-5' में कोई विशेष सुधार नहीं देखा गया है, लेकिन बावजूद इसके शुक्रवार को इसके जारी किए जाने के  24 घंटे के अंदर इसके 20 लाख ऑर्डर दिए जा चुके हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शेयर की कीमत में वृद्धि के बावजूद कुछ विश्लेषकों का अभी भी यह मानना है कि इसके शेयर में आगे भी वृद्धि होगी और तकनीकी विश्लेषकों और 'आईफोन-5' के सकारात्मक रुझान के अनुसार इसे 'खरीद' की रेटिंग मिल सकती है।