खास बातें
- इस आईफोन में आईओएस 5 नामक नया मोबाइल सॉफ्टवेयर है, जिसमें कई विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
क्यूपरटिनो: एप्पल कम्पनी ने बुधवार को अमेरिका के क्यूपरटिनो में आईफोन श्रृंखला का नया उत्पाद आईफोन 4एस लांच किया। इस आईफोन में आईओएस 5 नामक नया मोबाइल सॉफ्टवेयर है, जिसमें कई विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हाल ही में एप्पल कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पद सम्भालने वाले टिम कुक पहली बार किसी ऐसे आयोजन में उपस्थित हुए। उन्होंने ही कम्पनी के इस नए उत्पाद को लांच किया। कम्पनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक आईफोन 4एस की डिजाइन आईफोन 4 की ही तरह होगी लेकिन इसमें एप्पल ए5 चिप रहेगी, जो इसकी शक्ति को दोगुना करती है। इसमें आठ मेगापिक्सल का कैमरा है और इसमें 1080 पी का वीडियो संकलन किया जा सकता है। फिलहाल यह सफेद और काले दो रंगों में उपलब्ध होगा। अमेरिका में यह उत्पाद 14 अक्टूबर से बाजार में उपलब्ध रहेगा और लोग सात अक्टूबर से इसकी इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं। आठ जीबी वाले आईफोन 4एस की बाजार में कीमत 199 डॉलर होगी जबकि 16जीबी के आईफोन 4एस की कीमत 299 डॉलर होगी।