खास बातें
- एप्पल कंपनी ने आईफोन 4एस को कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स के निधन से ठीक एक दिन पहले लॉन्च किया था। अब ये बाजार में आ गया है।
New Delhi: एप्पल का नया आईफोन− 4 एस बाज़ार में आ गया है। कंपनी ने आईफोन के इस नए मॉडल को कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स के निधन से ठीक एक दिन पहले लॉन्च किया था। आज ये फोन दुनिया के कई बाजारों में आ गया है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और जापान के टोक्यो में इस फोन को खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोगों में आईफोन− 4 एस को सबसे पहले पाने की होड़-सी लगी थी। कई लोगों का कहना था कि वे इसे स्टीव जॉब्स को श्रद्धांजलि के तौर पर खरीद रहे हैं। हालांकि इसके लॉन्च के समय आलोचना ने इसे पुराने आईफोन जैसा करार देकर खारिज कर दिया था लेकिन कंपनी को आईफोन−4 एस के रिकॉर्ड ऑर्डर मिले हैं।