यह ख़बर 27 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश पर विचार कर रहा रिलायंस : अम्बानी

खास बातें

  • अनिल अम्बानी ने कहा है कि सहायक कम्पनी रिलायंस कैपिटल बोनस शेयर जारी करने और बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करने पर विचार कर सकती है।
Mumbai:

रिलायंस धीरूभाई अम्बानी समूह के प्रमुख अनिल अम्बानी ने कहा है कि सहायक कम्पनी रिलायंस कैपिटल बोनस शेयर जारी करने और बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करने पर विचार कर सकती है। साथ ही उन्होंने आशा जताई कि समूह जीवन बीमा शाखा में जापानी कम्पनी, निप्पन लाइफ इंस्योरेंस को 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लेगा। अम्बानी ने रिलायंस कैपिटल की यहां आयोजित वार्षिक आम बैठक में कहा, "बैंकिंग नए विकास का एक अवसर है। हम इस उच्च वृद्धि वाले क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए अवसरों का मूल्यांकन करेंगे और इस लिहाज से नियामक घटनाक्रमों पर नजर रख रहे हैं।" उन्होंने कहा, "भारत में वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की दूर-दूर तक सुलभता हमारे विकास के लिए लगातार अपार अवसर पैदा करता रहेगा। हम अपने सम्पत्ति प्रबंधन समूह का उभर रहे बाजारों में विस्तार करेंगे और अपने सम्पत्ति प्रबंधन और निजी इक्वि टी कारोबार को बढ़ाएंगे।" नई वित्तीय शाखा नाम रिलायंस बैंक होगा। बैठक के दौरान पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में अम्बानी ने यह भी कहा कि बोनस शेयर जारी करने के एक मुद्दे पर शेयरधारकों की ओर से आए अनुरोध को कम्पनी के निदेशक मंडल को भेजा जाएगा, जो इस पर विचार करेगा। अम्बानी ने कहा कि रिलायंस कैपिटल ने अपने पहले मूल्य आधारित लेन-देन में निप्पन लाइफ इंस्योरेंस को रिलायंस लाइफ इंस्योरेंस की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए इस वर्ष के प्रारम्भ में एक समझौता किया था। यह समझौता नियामक से मंजूरी मिलने के बाद लागू हो जाएगा। अम्बानी ने कहा कि इसके जरिए आने वाली 3,000 करोड़ रुपये की राशि कम्पनी की देनदारियों को नया स्वरूप देने में मददगार होगी। उन्होंने कहा कि कम्पनी ने रिलायंस कैपिटल द्वारा संचालित सभी वित्तीय कारोबार में रणनीतिक साझेदारी और सहयोगी अवसरों के लिए निप्पन के साथ इस महीने के प्रारम्भ में एक समझौता भी किया था। अम्बानी के अनुसार, रिलायंस कैपिटल इस समय देश की शीर्ष गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनी है, जिसकी शुद्ध कीमत लगभग 8,000 करोड़ रुपये है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com