यह ख़बर 14 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली में फिर महंगा होगा अमूल का दूध

खास बातें

  • दिल्ली एनसीआर में सोमवार से अमूल का सिंगल टोन्ड और डबल टोन्ड दूध एक रुपये और फुल क्रीम दूध दो रुपये महंगा हो जाएगा।
नई दिल्ली:

दिल्ली में अमूल दूध के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी। कंपनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 16 अप्रैल यानी सोमवार से दूध के नए दाम लागू हो जाएंगे। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के तमाम विक्रताओं को मोबइल पर एसएमएस के जरिये इस बारे में सूचना दी गई है।

सोमवार से अमूल का सिंगल टोन्ड और डबल टोन्ड दूध एक रुपये और फुल क्रीम दूध दो रुपये महंगा हो जाएगा। कंपनी ने कहा है कि बिजली की बढ़ती दरों और ट्रांसपोर्ट में आने वाली लागत को कम करने के लिए यह बढ़ोतरी की जा रही है। अमूल ने इससे पहले पिछले साल अगस्त में दिल्ली में दूध के दाम बढ़ाए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com