अमेजन में छंटनी की संभावना
नई दिल्ली: अमेजन आने वाले दिनों में 20000 कर्मचारियों की छंटनी कर वाली है. इस छंटनी का असर कॉर्पोरेट एक्जीक्यूटिव पर भी आएगा. यह बात क्ंप्यूटरवर्ल्ड नाम की साइट ने किया है. अमेजन में वर्तमान में 1.6 मिलियन लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी पर रखा हुआ है और छंटनी के बारे में कहा जा रहा है कि सभी विभागों से लोगों को निकाला जाएगा. इसमें डिस्ट्रीब्यूशन कर्मचारी, कॉर्पोरेट एक्जीक्युटिव और टेक के स्टाफ शामिल होंगे. रिपोर्ट में सूत्र का खुलासा किए बगैर कहा गया है कि कंपनी जल्द ही अलग अलग स्तर के कर्मचारियों की छंटनी करेगी. रिपोर्ट में जिस सूत्र के हवाले से खबर दी गई है वह कंपनी के भीतर के मामलों को जानकार बताया जा रहा है.
पिछले ही महीने न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट में कहा था कि अमेजन करीब 10 हजार लोगों को निकालने की योजनना पर काम कर रहा है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि यह छंटनी कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी होगी. अब यह रिपोर्ट बता रही है कि यह आंकड़ा दोगुना हो चुका है. पिछले कुछ समय से अमेजन अपने कर्मचारियों को यह संदेश दे रहा है कि कंपनी में परफॉरमेंस के आधार पर कर्मचारियों को पहचाना जा रहा है.
सूत्रों का दाव है कि जिन कॉर्पोरेट कर्मचारियों को निकाला जाएगा उन्हें 24 घंटे का नोटिस दिया जाएगा और कंपनी के करार नियमों के तहत बाकी पैस भी दिया जाएगा. एक सूत्र का कहना है कि अमेजन किसी खास विभाग को टारगेट कर रहा है है और कहा यह भी जा रहा है कि कोई खास लोकेशन पर भी इस कदम का ज्यादा असर होगा. इस छंटनी के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि कोरोना के वक्त कंपनी ने मांग को देखते हुए ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी पर रख लिया था और अब कॉस्ट कटिंग की जा रहा है.
इस बार अक्टूबर माह में अपेक्षा के अनुरूप त्यौहारी सीजन के बावजूद बिक्री पिछले वर्षों के मुकाबले कम हुई. अमूमन त्योहारी सीजन पर बिक्री काफी होती रही है. कंपनी का मानना है कि बाजार में कम पैसे होने और महंगाई के चलते ग्राहक कम खरीदारी कर रहे हैं और कंपनी इस कदम को उठाने पर मजबूर हो रही है. बता दें कि जब से यह खबर आई है कंपनी के कर्मचारियों में डर का माहौल बन रहा है.