यह ख़बर 03 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

इलाहाबाद बैंक ने सावधि जमा पर ब्याज दरें बढ़ाईं

खास बातें

  • बैंक ने एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि की जमाओं पर ब्याज दर आधा प्रतिशत बढ़ाकर 9.5 प्रतिशत कर दी है।
Mumbai:

सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने 5 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की। बैंक ने एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि की जमाओं पर ब्याज दर आधा प्रतिशत बढ़ाकर 9.5 प्रतिशत कर दी है। नई दरें 5 सितंबर से प्रभावी होंगी। इलाहाबाद बैंक ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि बैंक ने 5 करोड़ रुपये से कम राशि की सावधि जमाओं के लिए ब्याज दरें बढ़ाने का निर्णय किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com