यह ख़बर 08 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एयरइंडिया को मिला पहला बोइंग 787 ड्रीमलाइनर

खास बातें

  • एयर इंडिया को पहला ड्रीमलाइनर मिल गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शानिवार शाम को अत्याधुनिक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान उतरा। इसके साथ ही संकटग्रस्त इस विमानन कंपनी का अपने बेड़े में अत्याधुनिक ड्रीमलाइनर शामिल करने का चार साल लंबा इंतजार समाप
नई दिल्ली:

एयर इंडिया को पहला ड्रीमलाइनर मिल गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शानिवार शाम को अत्याधुनिक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान उतरा। इसके साथ ही संकटग्रस्त इस विमानन कंपनी का अपने बेड़े में अत्याधुनिक ड्रीमलाइनर शामिल करने का चार साल लंबा इंतजार समाप्त हुआ।

एयर इंडिया के लाल और पीले रंग में रंगा यह विमान शानिवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर आईजीआई हवाईअड्डे पर पहुंचा जैसे ही यह मुख्य रनवे से मुड़ा इसका पानी की बौछार से स्वागत किया गया।

विमान पार्ग में आने के बाद एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित नंदन और नागर विमानन मंत्रालय व विमानन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में विमान के स्वागत में धार्मिक अनुष्ठान किया गया।

इस विमान के कमांडर कैप्टन ए एस सोमन ने प्रेट्र से कहा कि ड्रीमलाइनर को अमेरिका के साउथ कैरोलिना स्थित बोइंग की चार्ल्सटन फैक्ट्री से दिल्ली आने में 15 घंटे लगे। इसके अलावा फ्रैंकफर्ट में ईंधन भरने के लिए विमान 90 मिनट रुका। उन्होंने बताया ‘यह बेहद सहज उड़ान थी। इसका केबिन बहुत शांत है और पायलटों को थकान बहुत कम होती है। यह पायलट और यात्री दोनों के लिए अनुकूल विमान है।’ एयर इंडिया ने छह साल पहले 27 ड्रीमलाइनर के लिए आर्डर दिया था। कंपनी अगले कुछ हफ्तों में और ड्रीमलाइनर विमान प्राप्त कर सकती है। अगले साल मार्च तक आठ विमान भारत पहुंचेंगे जिनमें दिसंबर तक पांच विमान पहुंच जाएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विमान एयर इंडिया के वैश्विक परिचालन का मुख्य अंग होगा इससे विमानन कंपनी की कायाकल्प योजना में भी मदद मिलेगी।