यह ख़बर 25 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एयर इंडिया दुनिया की तीसरी सबसे असुरक्षित विमानन कंपनी

खास बातें

  • दुनियाभर में विमान दुर्घटनाओं पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट की एक रिपोर्ट में पहली और दूसरी असुरक्षित कंपनियों में चाइना एयरलाइंस और टीएएम एयरलाइंस को रखा गया है।
वाशिंगटन:

सरकारी विमानन कंपनी, एयर इंडिया को एक रिपोर्ट में दुनिया की तीसरी सबसे असुरक्षित विमानन कंपनी बताया गया है। दुनियाभर में विमान दुर्घटनाओं पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट की एक रिपोर्ट में पहली और दूसरी असुरक्षित कंपनियों में चाइना एयरलाइंस और टीएएम एयरलाइंस को रखा गया है।

हैम्बर्ग स्थित जेट एयरलाइनर क्रैश डाटा इवेल्युशन सेंटर (जेएसीडीईसी) द्वारा तैयार 60 विमानन कम्पनियों की एक सूची में एयर इंडिया को 58वें स्थान पर रखा गया है।

जेएसीडीईसी सुरक्षा रैंकिंग 2012 में दुनिया की सबसे सुरक्षित विमानन कंपनी रही फिनएयर। इसके बाद रहे क्रमश: एयर न्यूजीलैंड, कैथे पैसेफिक और एमीरेट्स।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूची में शीर्ष पर रही नौ कम्पनियों में से किसी भी कम्पनी का एक भी विमान पिछले 30 सालों में दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ। उत्तर अमेरिका की एक भी कम्पनी शीर्ष 10 में नहीं रही, लेकिन वे निकृष्ट 10 में भी नहीं रहीं।