यह ख़बर 14 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पक्षी से टकराने के बाद सुरक्षित उतरा एयर इंडिया का विमान

नेवार्क:

न्यू जर्सी से भारत जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को पक्षी से टकराने के बाद इंजन में आग लगने के कारण वापस हवाईअड्डे लौटना पड़ा।

नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का संचालन करने वाली एजेंसी की एक प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या 144 में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

न्यूयॉर्क एंड न्यू जर्सी पोर्ट अथॉरिटी की प्रवक्ता एरिका डुमस ने कहा कि विमान ने 313 यात्रियों को लेकर रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजकर 35 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। थोड़ी ही देर बाद पायलट को विमान के बाईं तरफ एक इंजन में आग लगने का पता चला और इंजन तुरंत बंद हो गया। विमान शाम करीब 5 बजकर 5 मिनट पर सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डुमस ने कहा कि चालक दल के सदस्यों ने विमान को खींचकर वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन टायरों को हुए नुकसान के कारण इसे नहीं हटाया जा सका।