नयी दिल्ली:
सरकार ने आज माना कि वर्ष 2012-13 की तुलना में वर्ष 2013-14 में एयर इंडिया की वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ है।
नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू पुसापति ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि एयर इंडिया का यात्री राजस्व वर्ष 2012-13 में 12494.44 करोड़ रुपये था, जो 2013-14 में बढ़कर 14300 करोड़ रुपये हो गया। कुल प्रचालन संबंधी राजस्व 16072.11 करोड़ रुपये की तुलना में 19.6 फीसदी बढ़कर 19170.38 करोड़ रुपये हो गया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विमानन एजेंसी के कुल व्यय में मात्र 5.7 फीसदी की वृद्धि हुई है जबकि परिचालन घाटा 3807.15 करोड़ रुपये से 44.2 फीसदी घट कर 2123.78 करोड़ रुपये हो गया।
राजू ने अनिल देसाई के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि फिलहाल एयर इंडिया के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है।
उन्होंने डॉ. वी मैत्रेयन के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने तमिलनाडु में चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, कोयंबतूर और मदुरै हवाईअड्डों पर व्यस्ततम समय में प्रबंधन क्षमता बढ़ाने के लिए टर्मिनल के निर्माण और रनवे के विस्तार का जिम्मा लिया है।
उन्होंने बताया कि इन हवाईअड्डों पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों टर्मिनलों के लिए सुरक्षा उपकरणों और निगरानी प्रणालियों की खरीदी की खातिर 42.5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।