श्रीनगर से आने और जाने के हवाई किराये में कई गुणा की बढ़ोतरी

श्रीनगर से आने और जाने के हवाई किराये में कई गुणा की बढ़ोतरी

दिल्ली और श्रीनगर के बीच हवाई यात्रा महंगी...

नई दिल्ली:

श्रीनगर से आने और जाने का हवाई यात्रा का किराया कई गुणा बढ़ा दिया गया है क्योंकि जम्मू कश्मीर की गर्मियों की राजधानी में भारी बर्फबारी की वजह से एयरलाइनों ने उड़ानों को रद्द कर दिया है और यात्रियों को बढ़े हुए किराये पर नए सिरे से टिकटों की बुकिंग कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

ऐसे ही श्रीनगर से दिल्ली तक विभिन्न एयरलाइंस का किराया देखने से मालूम होता है कि स्पॉट किराया 16,000 रुपये के आसपास है. दोनों गंतव्य के बीच का सामान्य किराया पांच हजार रुपये है.

किराये में बेहताशा बढ़ोतरी पर चिंता जाहिर करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि जब उड़ानों का संचालन बहाल हो तो एयरलाइनों को पिछली बुकिंग मानने के लिए बाध्य करना चाहिए, न कि मूल राशि को वापस कर बच निकलें.

उन्होंने एक के बाद एक करके किए गए कई ट्वीट में कहा कि श्रीनगर और दिल्ली के बीच कम कीमत वाली एयरलाइंस 25,000 से 30,000 रुपये के टिकटों की पेशकश कर रही हैं जबकि राजमार्ग बंद हैं.

उन्होंने कहा कि वास्तव में एक टिकट पर 5,000-6000 रुपये खर्च करने वाले लोगों को मजबूरन 25-30,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यह दिन दहाड़े लूट है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com