खास बातें
- एयर चाइना पहली एयरलाइंस होगी, जिसमें यात्रियों को उच्च तकनीक वाली वाई-फाई सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यह सेवा 15 नवंबर से शुरू होगी।
बीजिंग: एयर चाइना ऐसी पहली एयरलाइंस होगी, जिसमें यात्रा करने वालों को उच्च तकनीक वाली वाई-फाई सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यह सेवा 15 नवंबर से शुरू की जाएगी। समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक इस सेवा का सफल परीक्षण शुक्रवार को बीजिंग की एक फ्लाइट में किया गया। फ्लाइट संख्या ए बोइंग 737-800 ने यह सेवा बीजिंग-चेंगदू रूट पर मुहैया कराई थी। एयरलाइन यह सेवा भविष्य में अन्य विमानों में भी मुहैया कराएगी। यह सुविधा नि:शुल्क होगी।