नई दिल्ली: सरकार की भारतीय रिजर्व बैंक के अगले गवर्नर की संभावितों की सूची में अब मात्र चार लोग रह गए है, जिनमें से तीन केंद्रीय बैंक के अनुभवी अर्थशास्त्री हैं और चौथी देश के सबसे बड़े बैंक की मुखिया है।
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये चार उम्मीदवार, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल, पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन एवं सुबीर गोकर्ण और भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य हैं।
दो सरकारी अधिकारियों का यह भी कहना है कि निवर्तमान गवर्नर रघुराम राजन की उस सर्च कमेटी से जुड़ने की संभावना थी जिसे नए छह सदस्यों की आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) के तीन बाहरी सदस्यों की नियुक्ति करनी है।
इन अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इसका उद्देश्य, मामले की संवेदनशीलता की वजह से एमपीसी के गठन को जल्द से जल्द, खासकर डॉ राजन के उत्तराधिकारी से पहले, सुनिश्चित करना है।