ओला और स्नैपडील के बाद रतन टाटा ने इस डिजिटल करेंसी स्टार्ट अप में किया निवेश

ओला और स्नैपडील के बाद रतन टाटा ने इस डिजिटल करेंसी स्टार्ट अप में किया निवेश

टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

ओला और स्नैपडील जैसी कंपनियों ने निवेश कर चुके रतन टाटा ने अब अमेरिका स्थित स्टार्टअप अब्रा में निवेश किया है। कंपनी ने कहा कि टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा और क्रेडिट कार्ड क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकन एक्सप्रेस ने फर्म में निवेश किया है। यह डिजिटल करेंसी वाले किसी फर्म में उनका पहला निवेश है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा उसने ऑनलाइन, डिजिटल नकदी आधारित दुकानों पर भुगतान के क्षेत्र में भी प्रवेश करने की घोषणा की। अब्रा ऐप आने वाले हफ्तों में अमेरिका और फिलीपींस में सभी पंजीकृत उपयोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। बाद में अन्य देशों में भी यह उपलब्ध होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब्रा ने कहा, 'टाटा और अमेरिकन एक्सप्रेस ने अब्रा में रणनीतिक निवेश किया है। यह अमेरिकन एक्सप्रेस और रतन टाटा दोनों के लिए ही क्रिप्टो करेंसी (डिजिटल करेंसी) में पहला निवेश है।' हालांकि, कंपनी ने टाटा और अमेरिकन एक्सप्रेस द्वारा किए गए निवेश की राशि का खुलासा नहीं किया।