Adani Power Q1 Results: ऑपरेशनल आय बढ़ने से मुनाफे में 83.3% का उछाल, शेयर 3% चढ़ा

गुरुवार को नतीजों के बाद कंपनी का शेयर BSE पर 2.69% चढ़कर 274.9 पर बंद हुआ.

Adani Power Q1 Results: ऑपरेशनल आय बढ़ने से मुनाफे में 83.3% का उछाल, शेयर 3% चढ़ा

अदाणी पावर का मुनाफा बढ़ा.

नई दिल्ली:

जून तिमाही में अदाणी पावर की ऑपरेशनल आय बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में 83.3% उछाल देखने को मिला है. FY24 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 83.3% बढ़कर 8,759 करोड़ रुपये रहा है.

कंपनी की आय भी इस तिमाही में 16.8% बढ़कर 18,109 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इस तिमाही में कंपनी का EBITDA 41.5% बढ़कर 10,618 करोड़ रुपये हो गया है.

अदाणी पावर Q1 नतीजे (YoY)
मुनाफा 83.3% बढ़कर 8,759 करोड़ रुपये
आय 16.8% बढ़कर 18,109 करोड़ रुपये
EBITDA 41.5% बढ़कर 10,618 करोड़ रुपये

गुरुवार को नतीजों के बाद कंपनी का शेयर BSE पर 2.69% चढ़कर 274.9 पर बंद हुआ.



Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)