Adani Group Stocks: आज के शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में 5 फीसदी का अपर-सर्किट लगा.
नई दिल्ली: Adani Group Stocks: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को अदाणी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान पर खुले हैं. आज, 23 मई को कारोबारी सत्र में अदाणी ग्रुप के सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बढ़त जारी है. आज लगातार तीसरा दिन है जब अदाणी के शेयर (Adani Share) चढ़ रहे हैं. इसके साथ ही अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप भी तेजी से बढ़ रहा है. अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज आज करीब 17 फीसदी उछल चुका है. आज यह शेयर 2,410.90 रुपये पर खुलकर 2,759.45 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ है. इसके साथ ही यह निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल रहा.

सुबह 9:33 बजे यह शेयर 348.90 अंक (15.00%) की तेजी के साथ 2,675.00 पर कारोबार कर रहा है.
कल का दिन अदाणी ग्रुप के निवेशकों के लिए मुनाफे भरा रहा. पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने करीब 20 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए कारोबार का अंत किया था. अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमिटी से मिली क्लीन चिट के बाद कल के कारोबार के अंत में यह 382.50 अंक यानी 19.55% की बढ़त दर्ज करते हुए 2,338.55 पर बंद हुआ था, जो कि 1 फरवरी 2023 के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों का सबसे उच्चतम स्तर है.
आपको बता दें कि 1 फरवरी को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 3010.75 रुपये के भाव पर थे. अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में शानदार खरीदारी के चलते कल कंपनी का मार्केट कैप 2.65 लाख करोड़ के पार पहुंच गया था.
वहीं, आज के शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में 5 फीसदी का अपर-सर्किट लगा. अदाणी ग्रुप के जिन शेयरों में अपर-सर्किट लगा है, उनमें अदाणी ग्रीन एनर्जी,अदाणी पोर्ट्स और अदाणी ट्रांसमिशन शामिल हैं. इसके अलावा अदाणी विल्मर, अदाणी टोटल गैस, एनडीटीवी, एसीसी, और अंबुजा सीमेंट भी जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)