Adani Group के प्रमोटर्स ने प्लेज्ड शेयर्स को छुड़ाने के लिए समय से पहले किया 1.1 अरब डॉलर का भुगतान

Adani Group Stocks:  बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए सितंबर 2024 के मैच्योरिटी अवधि से पहले ही प्रमोटर्स ने गिरवी रखे शेयर्स को वापस छुड़ाने का फैसला किया है.

Adani Group के प्रमोटर्स ने प्लेज्ड शेयर्स को छुड़ाने के लिए समय से पहले किया 1.1 अरब डॉलर का भुगतान

Adani Group Stocks: कंपनी के प्रमोटर्स 1.1 अरब डॉलर भुगतान कर गिरवी रखे कुछ शेयर्स को छुड़ाने का निर्णय लिया है.

नई दिल्ली:

Adani Group Stocks: अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनियों के प्रमोटर्स ने प्लेज्ड शेयर्स (Pledged Shares) को छुड़ाने के लिए 1.1 अरब डॉलर यानी लगभग 9,000 करोड़ रुपये का समय से पहले ही भुगतान कर दिया है. BQ PRIME की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए सितंबर 2024 के मैच्योरिटी अवधि से पहले ही प्रमोटर्स ने तीन कंपनियों के  प्लेज्ड शेयर्स को वापस छुड़ाने का फैसला किया है.

कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है. कंपनी ने बयान में कहा है कि ये प्लेज्ड शेयर्स (Adani Group Pledged Shares) अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी ट्रांसमिशन के हैं.

इस प्रीपेमेंट के हिस्से के रूप में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports & Special Economic Zone Ltd) के में लगभग 16.8 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगें. यह प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग का 12% है. इसके साथ ही अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd)  में 2.756 करोड़ शेयर जारी होंगे, जो प्रमोटर्स के तीन प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. इसके अलावा अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 1.17 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. यह प्रमोटर्स के 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है.

 अदाणी समूह के प्रमोटर्स द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद अदाणी पोर्ट्स के प्लेज्ड शेयर्स की संख्या 17.31 प्रतिशत से घटकर 5.31 प्रतिशत हो गई है. वहीं, अदाणी ग्रीन एनर्जी के प्लेज्ड शेयर्स की संख्‍या 4.36 प्रतिशत से कम होकर 1.36 प्रतिशत पर आ गई है. इसके अलावा अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन के 6.62 प्रतिशत प्लेज्ड शेयर्स थे. कंपनी के प्रमोटरों द्वारा मैच्योरिटी पीरियड से पहले पेमेंट करने पर अब अदाणी ट्रांसमिशन के प्लेज्ड शेयर्स घटकर 5.22 प्रतिशत हो गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com