Adani Stocks: रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर, जानें डिटेल्स

Adani group Stocks: अदाणी एंटरप्राइजेज 1.52% की तेजी के साथ 1,588.00 पर और अदाणी ग्रीन एनर्जी 4.99% की बढ़त के साथ 535.00 पर बंद हुआ.

Adani Stocks: रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर, जानें डिटेल्स

Adani group Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज भी बढ़त का सिलसिला देखने को मिला.

नई दिल्ली:

Adani Group Stocks: आज 2 मार्च को भारतीय शेयर बाजार (Share market) में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई, जिसके बाद आज बाजार भारी बिकवाली वाले सत्र में लाल निशान पर बंद हुआ. वहीं, गिरावट वाले सत्र में अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई. आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे. कल शानदार बढ़त के साथ बंद होने के बाद अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में आज भी बढ़त का सिलसिला जारी रहा. जिससे निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises),अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd), अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Limited), अदाणी विल्मर (Adani Wilmar Ltd), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement), एसीसी (ACC), और एनडीटीवी (NDTV) ने शानदार बढ़त के साथ कारोबार का अंत किया.

आज दोपहर 3:30 बजे अदाणी एंटरप्राइजेज 1.52% की तेजी के साथ 1,588.00 पर, अदाणी ग्रीन एनर्जी 4.99% की बढ़त के साथ 535.00  पर, अदाणी विल्मर 4.99% की तेजी के साथ 398.65 पर, अदाणी ट्रांसमिशन 5.00% की तेजी के साथ 708.75 पर, अदाणी पोर्ट्स 3.06% की तेजी के साथ 620.50 पर, अंबुजा सीमेंट 4.50% की तेजी के साथ 369.50 पर, एसीसी 1.39% की तेजी के साथ 1,794.00 पर और एनडीटीवी 4.98% की तेजी के साथ 209.6 पर बंद हुआ.

आज सुबह 11 बजे अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 1.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,592.05 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहे हैं.

ogs0ikd

अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd) 5% की शानदार बढ़त के साथ 708.75 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहे हैं.

l99h2fq8

वहीं, 11 बजे अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 4.99 प्रतिशत बढ़त के साथ 535.00 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं.

vla0bin8

अदाणी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) 4.90%  की तेजी के साथ 398.30 पर कारोबार कर रहे हैं.

lff602j8

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Limited) के शेयर 0.70% की बढ़त के साथ  606.30 पर कारोबार करते नजर आए हैं.

j5im8jjg

वहीं, इस दौरान 11:01 बजे अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 3.04 % की उछाल के साथ 364.35 पर कारोबार करता दिखा.

surott78

एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) के शेयर 0.65% की बढ़ते के साथ 1,781 के स्तर पर  कर रहे हैं.

u043mu6

एनडीटीवी (NDTV) के शेयर 3.98 % की उछाल के साथ 207.60 रुपये पर पहुंचकर कारोबार करते दिख रहे हैं.

spihs9r8
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)