खास बातें
- किम ने हाल ही में विश्वबैंक के एक आयोजन में कहा, बड़े पैमाने पर हमें यह सोचना पड़ेगा कि हम कैसे इस प्रौद्योगिकी को वित्तीय सेवा की पहुंच बढ़ाने की प्रक्रिया से जोड़ सकते हैं।
वाशिंगटन: ‘आधार कार्ड’ को सामाजिक कल्याण में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के प्रयोग की अच्छी मिशाल बताते हुए विश्वबैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा है कि भारत सरकार की इस कोशिश से 2030 तक गरीबी दूर करने के उनके लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
किम ने हाल ही में विश्वबैंक के एक आयोजन में कहा, बड़े पैमाने पर हमें यह सोचना पड़ेगा कि हम कैसे इस प्रौद्योगिकी को वित्तीय सेवा की पहुंच बढ़ाने की प्रक्रिया से जोड़ सकते हैं। इस मौके पर भारत में आधार कार्ड कार्यक्रम के प्रमुख नंदन निलेकणि ने वाशिंगटन में विश्वबैंक के मुख्यालय में इसकी प्रस्तुति दी। निलेकणि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकार के अध्यक्ष हैं।
आधार से प्रभावित किम ने कहा कि इससे 2030 तक गरीबी घटाने का लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी।