डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिबंध के खिलाफ माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल और गूगल समेत 97 कंपनियों ने केस दायर किया

डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिबंध के खिलाफ माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल और गूगल समेत 97 कंपनियों ने केस दायर किया

ट्रंप के प्रतिबंध के खिलाफ माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल और गूगल समेत 97 कंपनियों ने केस दायर किया (फाइल फोटो)

सान फ्रांसिस्को:

माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल और गूगल समेत सिलिकॉन वैली की करीब 97 कंपनियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित आव्रजन कार्यकारी आदेश के खिलाफ अमेरिकी अदालत का रूख किया है और इसे कानून एवं संविधान का ‘उल्लंघन’ बताया है.

अदालत में 5 फरवरी को दाखिल किए गए दस्तावेज के अनुसार ‘अमेरिका में प्रवेश करने के नियमों में अचानक किए गए बदलाव से अमेरिकी कंपनियों को बहुत नुकसान पहुंचा है.’ इस दस्तावेज का समर्थन ट्विटर, नेटफ्लिक्स और उबर ने भी किया है.

सीएनएनमनी की खबर के अनुसार यह दस्तावेज 5 फरवरी को नाइंथ सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में दाखिल किया गया. अदालत ने अमेरिकी सरकार ट्रंप यात्रा प्रतिबंध को फिर से लागू करने की याचिका के पक्ष में फैसला देने से मना कर दिया. इस प्रस्ताव के पक्ष में तकनीकी कंपनी फेसबुक, ईबे और इंटेल के साथ-साथ गैर तकनीकी कंपनी लेवी स्ट्रॉस और चोबानी भी शामिल हैं.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com