छत्तीसगढ का 70,059 करोड़ रुपये का बजट पेश, कई सामानों पर वैट में राहत

छत्तीसगढ का 70,059 करोड़ रुपये का बजट पेश, कई सामानों पर वैट में राहत

मुख्यमंत्री रमन सिंह (फाइल फोटो)

रायपुर:

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह (जिनके पास वित्त विभाग भी है) ने 70,059 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसमें साइकिल, साएकिल कलपुर्जे, मोबाइल फोन सहित कर सामानों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में राहत देने की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2016-17 के लिए शुद्ध व्यय 70,059 करोड़ रुपये अनुमानित है। इनमें से आयोजना व्यय 42 हजार 56 करोड़ रुपये तथा आयोजनेतर व्यय 28 हजार दो करोड़ रुपये है। बजट में साइकिल और साइकिल कलपुर्जों तथा मोबाइल फोन समेत अन्य सामानों पर कर राहत दी गई है।

वहीं राज्य में वैट की सामान्य दर में आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। सिंह ने अपने बजट भाषण में कहा कि राज्य में आम उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए साइकिल तथा साइकिल कलपुर्जों पर प्रचलित पांच प्रतिशत वैट समाप्त कर इसे कर मुक्त करने का प्रस्ताव किया है। मोबाइल फोन पर वैट की दर 14 से घटाकर पांच प्रतिशत की गई है।

स्वच्छ भारत अभियान की सफलता तथा सफाई की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए सफाई के लिए उपयोग किए जाने वाले झाडू, पोछा (मॉप), ब्रश तथा वाइपर को वैट मुक्त करने का प्रस्ताव किया गया है। राज्य में इडली तथा डोसा के घोल (बैटर) पर प्रचलित 14 प्रतिशत वैट समाप्त और इन्हें कर मुक्त करने की घोषणा की गई है।

राज्य के स्टील उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आयरन ओर, पिग आयरन, स्पंज आयरन, आयरन ओर पैलेट, इंगट, बिलेट तथा फेरो-एलॉयज पर वैट की सामान्य दर पांच से घटाकर दो प्रतिशत कर दी गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)