खास बातें
- 2-जी मामले में आरोपी सिद्धार्थ बेहुरा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सिद्धार्थ बेहुरा को 5 लाख की सिक्योरिटी और 10 लाख का बेल बॉण्ड भरने को कहा गया है।
नई दिल्ली: 2-जी मामले में आरोपी सिद्धार्थ बेहुरा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सिद्धार्थ बेहुरा को 5 लाख की सिक्योरिटी और 10 लाख का बेल बॉण्ड भरने को कहा गया है। सिद्धार्थ बेहुरा पूर्व टेलीकॉम सचिव हैं।
अब 2-जी घोटाले में सिर्फ पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा जेल में हैं। बेहुरा को जमानत मिलने के बाद राजा को जमानत मिलने की संभावना काफी बढ़ गई है। उन्होंने अपनी जमानत के लिए अर्जी दे दी है।