खास बातें
- अनिल अंबानी की कंपनी पर आरोप है कि स्वान टेलीकॉम उनकी एक फ्रंट कंपनी है जो नियमों के खिलाफ है।
मुंबई: 2जी घोटाले को लेकर सीबीआई की पूछताछ तेज़ी पकड़ रही है। बुधवार को सीबीआई ने अनिल अंबानी से स्वान टेलीकॉम में एडीएजी की हिस्सेदारी के बारे में पूछताछ की। स्वान टेलीकॉम को 2जी के W5-16 , C2.5 G0 लाइसेंस मिले थे। अनिल अंबानी की कंपनी पर आरोप है कि स्वान टेलीकॉम उनकी एक फ्रंट कंपनी है जो नियमों के खिलाफ है। लाइसेंस मिलने के बाद स्वान में एडीएजी के 9.97 शेयर थे जिसे बाद में एडीएजी ने बेच दिया। सीबीआई ने अनिल अंबानी से पूछा कि उनकी कंपनी यानी एजीएजी ने स्वान टेलीकॉम से हिस्सेदारी वापस क्यों और किन परिस्थितियों में ली। सीबीआई ने अनिल अंबानी से ये भी पूछा कि इस डील से शाहिद बलवा को कैसे फायदा हुआ।