खास बातें
- 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही जेपीसी केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन को पूछताछ के लिए बुलाएगी।
नई दिल्ली: 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही जेपीसी केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन को पूछताछ के लिए बुलाएगी। साथ ही तिहाड़ जेल में बंद पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा से भी पूछताछ करेगी। इनके अलावा 1998 के बाद आए सभी टेलीकॉम मंत्रियों से भी पूछताछ होगी। इस मामले में जेपीसी ने 85 गवाहों को बुलाने का फैसला किया है पर फिलहाल इस लिस्ट में नीरा राडिया और पीएमओ के अफ़सर नहीं हैं। मंगलवार को सीबीआई डायरेक्टर एपी सिंह ने जेपीसी के आगे कहा कि ये घोटाला करीब 31 हजार करोड़ का है जबकि सीएजी इसे एक हजार 76 हज़ार करोड़ का बता चुकी है। वहीं टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल के हिसाब किताब को सही मानें तो एक पैसे का भी घोटाला नहीं हुआ है।