नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की तरफ से संचालित कर्मचारी राज्य बीमा योजना से मार्च में 17.31 लाख नए अंशधारक जुड़े थे. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि मार्च, 2023 में करीब 19,000 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआईसी के साथ पंजीकृत कर इसकी सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में लाया गया. इससे अधिक कर्मचारियों के लिए सुरक्षा दायरा बढ़ाने में मदद मिली.
मंत्रालय के मुताबिक, ईएसआईसी के अस्थायी वेतन आंकड़ों के मुताबिक, मार्च के महीने में 17.31 लाख नए अंशधारक जुड़े हैं. इस दौरान 41 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को भी ईएसआई योजना के दायरे में लाया गया.
मार्च में ईएसआईसी के सदस्य बनने वाले 17.31 लाख कर्मचारियों में से 8.26 लाख सदस्य 25 वर्ष के आयु समूह का हिस्सा थे. इसके अलावा कुल 3.36 लाख महिलाएं भी ईएसआई योजना के तहत पंजीकृत हुईं.