Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी 22,300 के पार

Stock market Today 22 April 2024: एशियाई बाजारों में तेजी, ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की खरीदारी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में चढ़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: पिछले कारोबारी दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 599.34 अंक यानी 0.83 प्रतिशत चढ़कर 73,088.33 पर बंद हुआ.
नई दिल्ली:

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला.आज यानी 22 अप्रैल,सोमवार को शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई .एशियाई बाजारों में तेजी, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की खरीदारी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में चढ़ गए. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 639.85 अंक चढ़कर 73, 728.18 अंक पर और निफ्टी 190.1 अंक की बढ़त के साथ 22,337.10 अंक पर पहुंच गए. हालांकि इसके बाद शेयर-बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ.

पिछले कारोबारी दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 599.34 अंक यानी 0.83 प्रतिशत चढ़कर 73,088.33 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 151.15 अंक यानी 0.69 प्रतिशत उछलकर 22,147 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 129.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Gopal Khemka Murder Case | Trump Tariffs | Yash Dayal | Kanwar Yatra | Monsoon 2025
Topics mentioned in this article