Stock Market Today: ट्रंप के 50% टैरिफ के चलते खुलते ही लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 अंक टूटा

Stock Market Updates 28 August :ट्रंप की ओर से लगाए गए कुल 50% टैक्स का सबसे बड़ा झटका टेक्सटाइल कंपनियों को लगा है. शुरुआती कारोबार में टेक्सटाइल सेक्टर के शेयरों पर भारी दबाव देखा जा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Share Market Opening Bell: :  भारतीय शेयर बाजार आज ट्रेडिंग की शुरुआत में गिरावट के साथ खुला. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 9:25 बजे 659.59 अंकों (0.82%) की भारी गिरावट के साथ 80,126.95 पर आ गया. वहीं एनएसई निफ्टी भी 187.65 अंक (0.76%) टूटकर 24,524.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.शुरुआती गिरावट में बैंकिंग और आईटी शेयरों पर दबाव दिख रहा है.

अमेरिका की ओर से भारत पर नए टैक्स लगाए जाने के बाद निवेशकों की नजर बाजार की चाल पर टिकी है. बुधवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टी की वजह से बाजार बंद था, इसलिए टैक्स का असर आज देखने को मिल रहा है.

गुरुवार सुबह प्री-ओपनिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 31 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 80,754 पर और एनएसई निफ्टी 24,695 पर कारोबार करता दिखा. बाजार में सुस्त शुरुआत रही क्योंकि अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर अतिरिक्त 25% टैक्स लगा दिया है. अब कुल मिलाकर अमेरिकी टैक्स 50% तक पहुंच गया है, जिससे कारोबारियों की चिंता बढ़ी हुई है.

इन शेयरों में तेज हलचल

निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प 1.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ निफ्टी के टॉप गेनर्स में रहा. उसके बाद एशियन पेंट्स, सिप्ला, टाटा कंज्यूमर और टाइटन कंपनी भी टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में श्रीराम फाइनेंस 2.85 प्रतिशत टूटकर सबसे आगे रहा. इसके अलावा ICICI बैंक, HCL टेक, Jio Financial, NTPC और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज पर भी दबाव देखा गया.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरावट में हैं.निफ्टी मिडकैप 100 1.00 प्रतिशत गिरा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 1.12 प्रतिशत नीचे आया.

सभी सेक्टरल इंडेक्स लाल निशान में पहुंचे

सेक्टर की बात करें तो सभी सेक्टरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी आईटी 1.24 प्रतिशत टूट गया. निफ्टी फार्मा 0.97 प्रतिशत कमजोर हुआ और निफ्टी रियल्टी 1.42 प्रतिशत नीचे आया. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरावट में हैं.

Advertisement

टेक्सटाइल स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा असर

ट्रंप प्रशासन की ओर से लगाए गए कुल 50% टैक्स का सबसे बड़ा झटका टेक्सटाइल कंपनियों को लगा है. शुरुआती कारोबार में टेक्सटाइल सेक्टर के शेयरों पर भारी दबाव देखा जा रहा है और यह सेक्टर आज के सबसे प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है. शुरुआती कारोबार में रेमंड लाइफस्टाइल 2.52% गिरा, सियाराम सिल्क मिल्स 1.96% टूटा, अलोक इंडस्ट्रीज 1.99% नीचे आया, जिंदल वर्ल्डवाइड 1.60% फिसला और वर्धमान टेक्सटाइल्स 1.57% कमजोर हुआ.

इसके अलावा कैंटेबल रिटेल 1.14%, केपीआर मिल 1.12%, वेलस्पन लिविंग 1.33% और अरविंद लिमिटेड 1.20% टूटे. वहीं, ट्राइडेंट 0.87%, गरवेयर टेक्निकल फाइबर्स 0.59% और वेदांत फैशन्स (Manyavar) 0.69% गिरावट में कारोबार कर रहे थे.

Advertisement

बीते दिन भी बाजार मेंआई थी गिरावट

मंगलवार को भी शेयर लाल निशान में बंद हुआ था. सेंसेक्स 849 अंक टूटकर 80,786 पर  और निफ्टी 255 अंक गिरकर 24,712 पर आ गया. मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 6,517 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जो 20 मई के बाद सबसे बड़ी बिकवाली थी. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) ने 7,060 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.
 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Kishtwar के कई घरों में लगी भयंकर आग, आसमान में धुंए का गुबार, कई लोग घायल