3 जून को खुलने जा रहा Kronox Lab Sciences का IPO, प्राइस बैंड 129-136 रुपये प्रति शेयर तय

Kronox Lab IPO: इस प्रस्तावित इश्यू में प्रमोटर जोगिंदर सिंह जसवाल, केतन रमानी और प्रीतेश रमानी अपने पास मौजूद 95.7 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Upcoming IPO in India 2024: कंपनी की तरफ से मार्केट रेगुलेटर सेबी के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, तीन-दिन का इश्यू पांच जून को बंद होगा.
नई दिल्ली:

Upcoming IPO 2024 : क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का इनीशीयल पब्लिक ऑफरिगं (IPO) तीन जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है.खास तरह के रसायन बनाने वाली कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129-136 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है.

कंपनी की तरफ से मार्केट रेगुलेटर सेबी के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, तीन-दिन का इश्यू पांच जून को बंद होगा. इसमें बड़े (एंकर) निवेशकों के लिए बोली 31 मई को एक दिन के लिए खुलेगी.

इस प्रस्तावित इश्यू में प्रमोटर जोगिंदर सिंह जसवाल, केतन रमानी और प्रीतेश रमानी अपने पास मौजूद 95.7 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) कर रहे हैं.

कंपनी को प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से  130.15 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है.

वडोदरा स्थित क्रोनॉक्स (Kronox Lab Sciences IPO) खास तरह के रसायन बनाती है. इसके उत्पाद विविध उपयोगों के लिए उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला में उपयोग किए जाते हैं. इस इश्यू का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों, 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है.

Featured Video Of The Day
War News Hindi: North Korea का तानाशाह Kim Jong का क्या है Drone Plan
Topics mentioned in this article