ट्रंप की टैरिफ में 90 दिन की राहत से ग्लोबल मार्केट में शानदार रिकवरी, एशियाई बाजारों में भारी उछाल

Trump Tariff Pause: ट्रंप के टैरिफ नए फैसले से एक तरफ ग्लोबल मार्केट में राहत की लहर है, वहीं चीन के साथ तनाव और गहरा गया है. ट्रेड वॉर की अनिश्चितता अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन फिलहाल निवेशकों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ट्रंप टैरिफ पर रोक के ऐलान से अमेरिकी मार्केट से लेकर एशियाई शेयर बाजारों तक में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है .
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चौंकाने वाले टैरिफ फैसले के बाद ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बुधवार देर रात ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ (reciprocal tariffs) पर 90 दिनों की छूट देने का ऐलान किया. हालांकि ये छूट सिर्फ चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों के लिए है. इसके बाद गुरुवार को एशियाई शेयर बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 7.2% चढ़ा और 33,999 के पार पहुंच गया. वहीं, सियोल का कोस्पी (Kospi) 5% से ज्यादा उछला और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स भी 6% से ऊपर रहा.

US मार्केट में आया जबरदस्त बाउंस बैक

बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली. Dow Jones 7.25% यानी 2,728 पॉइंट की उछाल के साथ 40,374 पर बंद हुआ. Nasdaq में 10.7% की रिकॉर्ड तेजी रही और यह 16,905 पर बंद हुआ, जो 24 सालों में सबसे बड़ी तेजी मानी जा रही है. S&P 500 इंडेक्स भी 8.3% चढ़कर 5,395 पर पहुंच गया.

चीन के लिए अलग नियम, टैरिफ 125% तक बढ़ा

हालांकि ट्रंप ने सभी देशों को 90 दिन की राहत दी है, लेकिन चीन के लिए उन्होंने टैरिफ बढ़ा दिए हैं. अब चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 125% तक का इंपोर्ट टैरिफ लगेगा.

Advertisement
ट्रंप ने कहा कि 75 से ज्यादा देशों ने अमेरिका से बातचीत की और टैरिफ को लेकर रियायत मांगी थी. इन देशों ने कोई रिटैलिएट नहीं किया, इसलिए उन्हें छूट दी जा रही है. लेकिन चीन के साथ ट्रेड वॉर और गहरा गया है.

चीन ने भी दिखाया सख्त रुख

चीन ने ट्रंप के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजिंग ने कहा है कि अमेरिका की 'टैक्स ब्लैकमेल' पॉलिसी को वह बर्दाश्त नहीं करेगा. चीन ने जवाबी कार्रवाई में अमेरिका से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 34% का टैरिफ लगा दिया है. इससे US-China ट्रेड वॉर और तेज हो गया है.

Advertisement

भारत में गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

जहां बीते दिन दुनियाभर के बाजारों में तेजी का माहौल था, वहीं, कल भारतीय बाजार सुस्त दिखे. बुधवार को सेंसेक्स 379 अंक गिरकर 73,847 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 136 अंक की कमजोरी के साथ 22,399 पर आ गया. वहीं, आज महावीर जयंती की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा.

Advertisement

ट्रंप की सोशल मीडिया पोस्ट बनी टर्निंग पॉइंट

ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट कर कहा, “मैंने 90 दिनों के लिए टैरिफ में राहत दी है, क्योंकि ज्यादातर देशों ने बातचीत के लिए संपर्क किया है और उन्होंने अमेरिका के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है.” उनके इस बयान के बाद ही मार्केट में तेजी लौट आई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cab Cancellation पर पूरे देश में लगे जुर्माना? NDTV की मुहिम में जनता ने रखी अपनी राय
Topics mentioned in this article