US-China ट्रेड डील से मार्केट में जोश: एलन मस्क, जेफ बेजोस और जुकरबर्ग की नेटवर्थ 30 अरब डॉलर से ज्यादा उछाल

US-China Trade Deal: अमेरिका और चीन के बीच 3 दिन की बातचीत के बाद बड़ी ट्रेड डील हुई, जिसमें दोनों देशों ने आयात पर लगाए गए भारी टैरिफ को घटाने का फैसला लिया. चीन ने अपने टैरिफ रेट को 125% से घटाकर 10% करने का प्रस्ताव रखा है.अमेरिका ने भी 145% से घटाकर 30% करने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
US-China Tariff Deal से मार्केट में तेजी का माहौल बना और अरबपतियों की दौलत में एक दिन में कई अरब डॉलर का उछाल आया.
नई दिल्ली:

अमेरिका और चीन के बीच हुई ट्रेड डील (US-China Trade Deal)  का पॉजिटिव असर सीधे तौर पर ग्लोबल मार्केट में देखने को मिला. सोमवार, 12 मई को अमेरिका के शेयर बाजार (US Stock Markets) में जबरदस्त तेजी आई और इसी के साथ एलन मस्क (Elon Musk), जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) जैसे दिग्गज अरबपतियों की नेटवर्थ में एक ही दिन में कुल 30 अरब डॉलर से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया.

कितनी बढ़ी नेटवर्थ?

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) में सोमवार को 11 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. वहीं, अमेजन के जेफ बेजोस की दौलत (Jeff Bezos Net Worth) 13 अरब डॉलर बढ़ी और मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ (Mark Zuckerberg Net Worth) में 12 अरब डॉलर की तेजी आई.

Photo Credit: https://www.forbes.com/

शेयरों में तेजी से कंपनियों की वैल्यू बढ़ी

अमेजन के शेयरों में सोमवार को 7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जिससे कंपनी का मार्केट कैप (M-Cap) 8.03% बढ़कर 2.214 ट्रिलियन डॉलर हो गया.मेटा प्लेटफॉर्म्स का M-Cap 7.73% बढ़कर 1.604 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया.जबकि टेस्ला का M-Cap भी 6.86% की बढ़त के साथ 1.026 ट्रिलियन डॉलर हो गया.

अमेरिकी मार्केट में जबरदस्त उछाल

अमेरिका के तीनों बड़े इंडेक्स  S&P 500, Nasdaq और Dow Jones  सोमवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. S&P 500 इंडेक्स 184.28 अंक यानी 3.26% की बढ़त के साथ 5,844.19 पर पहुंचा.Nasdaq Composite 779.43 अंक यानी 4.35% बढ़कर 18,708.34 के स्तर पर बंद हुआ.

US-China के बीच टैरिफ टेंशन में राहत

अमेरिका और चीन के बीच 3 दिन की बातचीत के बाद बड़ी ट्रेड डील हुई, जिसमें दोनों देशों ने आयात पर लगाए गए भारी टैरिफ को घटाने का फैसला लिया.चीन ने अपने टैरिफ रेट को 125% से घटाकर 10% करने का प्रस्ताव रखा है.अमेरिका ने भी 145% से घटाकर 30% करने का फैसला किया है.

यह डील ग्लोबल निवेशकों के लिए एक राहत की खबर बनी, जिससे मार्केट में तेजी का माहौल बना और अरबपतियों की दौलत में एक दिन में कई अरब डॉलर का उछाल आया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- वॉल स्ट्रीट में शानदार रैली के बाद एशियाई शेयर बाजारों में उछाल, US-China ट्रेड डील का असर

Featured Video Of The Day
Mumbai BEST Bus Fare Hike: BEST बस में रोज़ सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर!